Today Breaking News

गाजीपुर में डंफर ने बाइक को मारी टक्कर, व्यापारी की मौत, साथी घायल; चालक गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 80 वर्षीय कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया और आलमपट्टी के बीच पानी टंकी के पास हुई।
नोनहरा थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी दीनानाथ राम अपने मित्र जर्नादन यादव के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे। जर्नादन यादव बाइक चला रहे थे। पानी टंकी के सामने एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में दीनानाथ राम की मौके पर ही मौत हो गई। जर्नादन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर मार्च्यूरी हाउस भेज दिया। डंपर चालक घटनास्थल से भागकर जमानिया तिराहा तक पहुंच गया। पुलिस ने पीछा कर डंपर को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया।

दीनानाथ राम की महेशपुर चट्टी पर कपड़े की दुकान थी। पुलिस ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी है।
 
 '