गाजीपुर में हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों को मुआवजा, गोल्डन आवर में 37 एंबुलेंस तैनात - DM
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए विशेष निर्देश दिए। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को कार्यशाला आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। हिट एंड रन मामलों में पीड़ित परिवार को एफआईआर की प्रति के साथ परिवहन विभाग में आवेदन करना होगा।
गाजीपुर जनपद में चिह्नित ब्लैक स्पॉट के सुधार के लिए एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस को संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सड़क हादसों में मृत्यु दर कम करने के लिए गोल्डन आवर में 37 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं।
डीएम ने वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया है। साथ ही हाईवे पर अवैध कट बंद करने, ई-रिक्शा के लिए रूट तय करने और मरम्मत कार्य के दौरान रिफ्लेक्टर के साथ डायवर्जन बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।