Today Breaking News

गाजीपुर जिला जज धर्मेंद्र पांडेय ने सपरिवार मां कामाख्या मंदिर में किए दर्शन, माता की चुनरी भेंट की

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर स्थित पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या देवी धाम में जिला जज धर्मेंद्र पांडेय ने सपरिवार दर्शन किए। उन्होंने मां का स्पर्श दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
मंदिर के पुजारी पप्पू पांडेय ने जिला जज को माता की चुनरी भेंट की। सुरक्षा व्यवस्था के लिए गहमर कोतवाल अशेष नाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात था। चैत्र नवरात्र के अवसर पर दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचे। गहमर कोतवाली पुलिस ने कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को दर्शन कराया।

आरती के समय मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी ने विधि-विधान से पूजा-पाठ किया। जिला जज भी अन्य श्रद्धालुओं की तरह गर्भगृह के बाहर खड़े होकर आरती में शामिल हुए। आरती के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

आरती के बाद मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में शीश नवाकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।
 
 '