Today Breaking News

पूर्वांचल के इस जिले में प्राकृतिक गैस और तेल की खोज, ONGC ने 7.5 एकड़ जमीन पर शुरू की खुदाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में प्राकृतिक गैस और तेल के भंडार की संभावना को देखते हुए ओएनजीसी ने खुदाई का काम शुरू कर दिया है। बलिया शहर से सटे सागरपाली के रट्टूचक और आसपास के गांवों में प्राकृतिक गैस और तेल के संकेत मिलने के बाद कंपनी ने सर्वे किया था।
पिछले छह महीनों से रट्टूचक में ओएनजीसी मशीनों का इंस्टालेशन कर रही थी। यह काम अब पूरा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के परिवार समेत 50 लोगों से तीन साल के लिए जमीन लीज पर ली है। कुल 7.5 एकड़ जमीन में से स्वतंत्रता सेनानी के परिवार की 6 एकड़ और 42 अन्य लोगों की 1.5 एकड़ जमीन शामिल है।

गौरतलब है कि बलिया स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है। यह उन तीन जिलों में शामिल था जो सबसे पहले अंग्रेजों के शासन से मुक्त हुए थे। अगर यहां तेल और गैस का भंडार मिलता है, तो न सिर्फ बलिया बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में रोजगार और व्यापार के नए अवसर खुलेंगे।
 
 '