गाजीपुर में 13 सोलर बैटरी के साथ 2 चोर गिरफ्तार, बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक भी बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सरकारी पानी टंकी से चोरी की गई 13 सोलर बैटरी के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
नंदगंज थाने के उप-निरीक्षक रमेश तिवारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामपुर बंतरा अंडर पास से दो संदिग्धों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में दीपराज चौहान (28) और रामश्रय बिंद (22) शामिल हैं। दीपराज नंदगंज थाना क्षेत्र के सरवर नगर का रहने वाला है। वहीं रामश्रय मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का निवासी है।
पुलिस ने शुरू की जांच आरोपियों ने कोरियाडिह गांव की सरकारी पानी टंकी से सोलर बैटरियां चुराई थीं। पुलिस ने इनके पास से एक बिना नंबर प्लेट की सुपर स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की है। मामले में बरहपुर (मडई) निवासी शशिकांत यादव की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।