गाजीपुर में चार बछड़ों से भरी पिकअप जब्त, असलहे और कारतूस के साथ एक गौ-तस्कर गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज शनिवार को गौ तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पटकनियां-कल्यानपुर मार्ग पर शिव मंदिर के पास से पुलिस ने गोवंश से भरी एक पिकअप को पकड़ा है।
पुलिस ने एक तस्कर को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मन्नू राम बताया है, जो रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली का रहने वाला है। वहीं तीन अन्य तस्कर भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पिकअप से बरामद चारों बछड़ों को सुहवल गौ आश्रय केंद्र भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट, गोवध और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी राजू दिवाकर के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि एक गोवंश से भरी पिकअप कल्यानपुर मार्ग से रेवतीपुर की ओर बैरिकेडिंग तोड़कर जा रही है। पुलिस ने कई जगह घेराबंदी की। खुद को घिरा देख तस्कर हथियार लहराते हुए भागने लगे।
पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस धंधे में लिप्त है। पुलिस फरार हुए तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।