वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आसपास फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का खुलासा, जांच शुरू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में फर्जी दस्तावेजों का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय के आसपास स्थित कुछ ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर फर्जी अंकपत्र, प्रमाण पत्र, माइग्रेशन और प्रोविजनल प्रमाण पत्र बना रहे थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है। एमसीए विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नूपुर गोयल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। इस समिति में फार्मेसी संस्थान के विभागाध्यक्ष डा. नृपेंद्र सिंह और विधि विभाग के शिक्षक मंगला यादव को सदस्य बनाया गया है।
जांच समिति ने गुरुवार को फार्मेसी संस्थान में बैठक आयोजित की। समिति ने संबंधित पक्षों से पूछताछ की और संदिग्ध प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।