पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में गाजीपुर में प्रदर्शन, सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में बुधवार को व्यापारियों और नागरिकों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकालकर पाकिस्तान और आतंकवादियों का पुतला दहन किया।
नगर क्षेत्र में निकाले गए जुलूस में लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भाजपा नगर अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुआ हमला निंदनीय है। उन्होंने सरकार से इसका मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। समाजसेवी नारायण दास चौरसिया ने कहा कि हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है।
व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश भारतीय सेना और सरकार के साथ है। उन्होंने हमले के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
कार्यक्रम में सलीम अहमद, सत्येंद्र वर्मा, अनुपम वर्मा, राजू पांडेय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई थी।