गाजीपुर में हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर बोले- देश में समानता है तो समान नियम लागू हो

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के प्रसिद्ध हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति ने वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का विवाद लंबे समय से चल रहा है।
महामंडलेश्वर ने कहा कि अगर देश में समानता है, तो वक्फ बोर्ड की तरह हिंदुओं के लिए भी सनातन बोर्ड बनना चाहिए। उनका मानना है कि इन बोर्डों पर न्याय और शासन होना चाहिए। साथ ही वक्फ बोर्ड को संविधान के अंतर्गत रखा जाना चाहिए।

हिंदू राष्ट्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस देश का नाम हिंदुस्तान है, वह स्वयं में ही हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले मुसलमान भी इस देश को हिंदुस्तान कहते हैं। मिलिट्री और पुलिस में काम करने वाले मुसलमान भी जय हिंद कहते हैं।

भवानीनंदन यति ने भारत के भविष्य के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वे भारत को एक महान राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि महान राष्ट्र बनने के लिए देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। उनका सुझाव है कि सरकार को वक्फ बोर्ड और सनातन बोर्ड जैसे मुद्दों को छोड़कर युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
 
 '