Today Breaking News

गाजीपुर में चालकों की डिमांड, 1 सितंबर को राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस घोषित करने की मांग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में उत्तर प्रदेश ड्राइवर महा संगठन द्वारा यातायात जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शनिवार को बिरनो विकास खंड के शेखपुर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में हुआ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ताजदार मुल्तान शाह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों को देश और विदेशों में उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उन्हें अपने अधिकारों के लिए संगठित होना जरूरी है।

ताजदार मुल्तान शाह ने यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग जीवन सुरक्षा से जुड़ा है। उन्होंने सरकार से ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड बनाने और 1 सितंबर को राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस घोषित करने की मांग की।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत सिंह, महामंत्री अख्तर खान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा नेता विवेकानंद पांडे ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन न केवल जीवन की सुरक्षा करता है, बल्कि समाज में अनुशासन भी लाता है।
 
 '