गाजीपुर में 24 करोड़ की परियोजना को 5 महीने से नहीं मिला धन, टेंडर प्रक्रिया पूरी; रोड चौड़ीकरण में देरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में ताजपुर-सुहवल मार्ग के चौड़ीकरण की परियोजना बजट के अभाव में अटकी हुई है। 14 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के लिए नवंबर 2024 में शासन ने मंजूरी दी थी।
लोक निर्माण विभाग को 24 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए अभी तक बजट नहीं मिला है। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और कई बार शासन को पत्र भी लिखा है। अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले एक महीने में बजट मिल जाएगा।
वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर है। प्रस्तावित योजना के तहत इसे डबल लेन में बदलकर 8.5 मीटर (28 फुट) किया जाएगा। इस काम को छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।लोनिवि ने जरूरी बजट के लिए शासन को दोबारा पत्र लिखा है।
विभाग ने मार्ग के किनारे अतिक्रमण की पहचान का काम शुरू कर दिया है। इसमें आवासीय भवन, दुकानें, स्कूल, मंदिर और रेलवे से संबंधित निर्माण शामिल हैं। इन अतिक्रमणों को जल्द ही हटाया जाएगा।
अवर अभियंता चंदन राय के अनुसार,चौडीकरण के लिए जरूरी 24 करोड़ का बजट अभी शासन से नहीं मिला है, बजट मिलते ही चौड़ीकरण का काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। यह परियोजना पूरी होने के बाद राहगीरों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी।