Today Breaking News

गाजीपुर में लात-घूंसों से अधिवक्ता की पिटाई, बार एसोसिएशन में रोष

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक अधिवक्ता पर हमले का मामला सामने आया है। खानपुर अकबर गांव के अधिवक्ता बालाजीत सिंह यादव जब बाइक से जखनिया तहसील जा रहे थे, तब दामोदरपुर गांव के पास कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया।
घटना के समय दामोदरपुर गांव के पास आधा दर्जन से अधिक युवक पहले से मौजूद थे। उन्होंने अधिवक्ता को रोका और एक पुराने मुकदमे को लेकर बात करने लगे। बातचीत के दौरान युवकों ने अचानक लात-घूंसों से अधिवक्ता की पिटाई शुरू कर दी।

घटनास्थल सुनसान होने के कारण कोई मदद के लिए नहीं आ सका। अधिवक्ता ने खुद को संभालते हुए पुलिस और अपने साथी अधिवक्ताओं को सूचना दी। जानकारी मिलते ही बार एसोसिएशन के सदस्य भुड़कुड़ा कोतवाली पहुंचे।

कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। बार एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। अधिवक्ताओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है।
 
 '