गाजीपुर में अधिवक्ता को बोलेरो में खींचकर निलंबित लेखपाल समेत 3 लोगों ने पीटा, सीट बेल्ट से गला कसा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जखनियां में तहसील परिसर में एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला हुआ है। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे जखनियां गोविंद के रहने वाले अधिवक्ता फरहत अंसारी पर निलंबित लेखपाल और दो अन्य लोगों ने हमला किया।
फरहत अंसारी तहसील के बाहर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) चलाते हैं। आरोपी उनके सीएससी केंद्र पहुंचे। वहां गाली-गलौज करते हुए उन्हें जबरन बोलेरो में खींच लिया। सीट बेल्ट की पट्टी से गला दबाने की कोशिश की।
इसके बाद आरोपी बोलेरो को तहसीलदार कार्यालय के सामने ले गए। वहां फरहत अंसारी की जमकर पिटाई की। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने दौड़कर फरहत को बचाया। आरोपी बोलेरो छोड़कर फरार हो गए।
![]() |
बोलेरो में खींचकर पीटा। |
यह हमला फर्जी आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के विवाद को लेकर हुआ। पीड़ित अधिवक्ता ने भुड़कुड़ा थाने में निलंबित लेखपाल समेत तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।