Today Breaking News

रविवार को साढ़े 3 घंटे बंद रहेगा दर्शन, विंध्याचल धाम में घटाभिषेक के बाद गंगाजल से होगी धुलाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में 13 अप्रैल रविवार को वार्षिक पूजन और घटाभिषेक का आयोजन होगा। श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आम दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद रहेगा।
सुबह 10 से 12 बजे तक मां का घटाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान गंगाजल से पूरे मंदिर परिसर की धुलाई होगी। दोपहर 12 बजे से मां का श्रृंगार और पूजन शुरू होगा। दोपहर 1:30 बजे के बाद आम भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे।

श्री विंध्य पंडा समाज के अनुसार, शाम को मां के धाम में वार्षिक पूजन होगा। रात में परंपरागत पूजन-अर्चन के बाद निकासी की जाएगी। घटाभिषेक में सभी वर्गों के लोग हिस्सा लेते हैं। भक्त अपने घर से नए घड़े या गगरी में गंगाजल लेकर आते हैं।

मान्यता है कि नवरात्रि में तंत्र-मंत्र साधकों द्वारा की गई क्रियाओं के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगाजल से अभिषेक की परंपरा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आए भक्त भी शामिल होते हैं।
 
 '