Today Breaking News

गाजीपुर में 4 बाइक, तमंचा और कारतूस के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नोनहरा पुलिस ने ग्रीन फील्ड हाईवे के पास रसूलपुर गांव से एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गोपाल चक ताजपुर डेहमा गांव निवासी अभिषेक यादव के रूप में हुई है। 21 वर्षीय अभिषेक के पास से पुलिस ने चोरी की 4 मोटरसाइकिलें, एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभिषेक एक कुख्यात अपराधी है। उस पर पहले से ही विभिन्न थानों में 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, शस्त्र अधिनियम और बीएनएस एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। ये मुकदमे करीमुद्दीनपुर, कोतवाली गाजीपुर, जंगीपुर, मऊ के हलधरपुर और मुहम्मदाबाद थानों में दर्ज हैं।

गिरफ्तारी अभियान में थाना नोनहरा के उप-निरीक्षक शिवराज सिंह और कमलेश गुप्ता की टीम शामिल थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नोनहरा थाने में नया मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
 '