Today Breaking News

गाजीपुर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ दबोचा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार को ग्राम टोडार के पास से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मिथिलेश कुमार सैनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के बारा वालिदपुर निवासी मिथिलेश कुमार सैनी की उम्र 50 वर्ष है। वह कासिमाबाद थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में वांछित चल रहा था।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उस पर कासिमाबाद थाने में आर्म्स एक्ट के तीन मामले और गौवध निवारण अधिनियम का एक मामला दर्ज है। उपनिरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा की टीम ने चेकिंग के दौरान इस सफलता को हासिल किया।

पुलिस अधीक्षक ने इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम की सराहना की है। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
 '