गाजीपुर में बेकार पड़ा है लाखों का शमशान, ना रास्ता, न सुविधाएं, गंगा किनारे हो रहे अंतिम संस्कार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में सेवराई के भदौरा विकासखंड के बारा गांव में तीन साल पहले बना अंतिम संस्कार स्थल आज तक उपयोग में नहीं आया है। 30 लाख रुपए की लागत से बने इस स्थल तक पहुंचने का कोई पक्का रास्ता नहीं है।लोग अभी भी पगडंडी से आवागमन करते हैं। स्थल पर बने शौचालय और हैंडपंप टूटे पड़े हैं। यहां से मात्र 100 मीटर की दूरी पर गंगा नदी है, जहां ग्रामीण अंतिम संस्कार करते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और कार्यदाई संस्था ने मिलकर निर्माण में बड़ा घोटाला किया है। स्थल पर केवल एक हॉल, एक कार्यालय और दो टिन शेड का निर्माण किया गया है। स्थानीय किसान गुल्लू राम और राम राज के मुताबिक निर्माण के बाद से यहां एक भी अंतिम संस्कार नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी अंतिम संस्कार स्थल के नाम पर लाखों रुपए निकाले गए। एक माननीय को बचाने के लिए ग्राम पंचायत निधि से दोबारा निर्माण कराया गया। कई बार रास्ता बनाने की मांग की गई। लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्राम पंचायत अधिकारी कमलकांत सिंह ने कहा कि रास्ता निर्माण की कार्य योजना बना दी गई है। खंड विकास अधिकारी के के सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने अत्येष्टि स्थल निर्माण की राशि की जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।