गाजीपुर पुलिस ने 9 बछड़ों के साथ तीन तस्करों को पकड़ा, बोलेरो और स्कॉर्पियो जब्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। कोतवाली पुलिस ने रजागंज चौकी के पास एक मंदिर के नजदीक से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 9 बछड़े, एक बोलेरो मैक्स पिकअप और एक स्कॉर्पियो बरामद की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों में चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मिथुन कुमार, मुराली कुमार उर्फ इंदल बिंद और विजय कुमार शामिल हैं।
आरोपी बछड़ों को क्रूरता से पिकअप में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने मामले में गौहत्या निवारण अधिनियम की धारा 3/5A/5B/8 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत केस दर्ज किया है। मामला संख्या 239/2025 के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।