Today Breaking News

प्रेमिका से मिलने पर मार डाला...फावड़े से काटकर हत्या

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में मंगलवार को ठेकेदार की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। सुबह घर से बुलाने एक दोस्त आया था। वो लेकर गया। 2 घंटे बाद उसकी पत्नी से बात हुई थी। जिसमें ठेकेदार ने कहा था कि मैं जल्दी आ जाऊंगा।
दोपहर में 1 बजे उसकी लाश मिली। पुलिस ने CCTV और दोस्त की मोबाइल लोकेशन के जरिए उसको पकड़ लिया। जांच में प्रेम-प्रसंग के पीछे वारदात की बात सामने आई। ये घटना जीयनपुर थाना क्षेत्र की है।

राकेश कुमार बिल्डिंग का ठेका लेते थे। पत्नी ने बताया कि उनका दोस्त सहदेव सुबह बुलाने के लिए आया। कहता है कि राकेश भाई जल्दी चलिए, जरूरी काम है।
राकेश कुमार, जिसकी फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई।
मैंने दो बार कॉल की, कोई जवाब नहीं आया। फिर उनका 9 बजे फोन आया कि मैं थोड़ी देर में आता हूं। दोपहर को पुलिस का फोन आया, तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है। मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हो गया। मैं भागकर गई, तो उनकी लाश कटी मिली।

पुलिस बोली-प्रेस प्रसंग में हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक, राकेश कुमार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की का विवाह तय था। युवक जब भी अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था, तो राकेश को भी अपने साथ लेकर जाता था। ऐसे में प्रेमी गुजरात कमाने चला गया।

इस दौरान राकेश की युवती से नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों काफी क्लोज हो गए। जानकारी जब युवक को हुई तो गुजरात से घर आ गया। बुलाकर फावड़े से काटकर राकेश की हत्या कर दी।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि राकेश के सहयोगी ने इस घटना को अंजाम दिया है। परिजनों की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
 
 '