Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली के खंभे पर चढ़कर उपभोक्ता ने जोड़ा तार, SDO ने दी चेतावनी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बिरनो विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। मोहम्मदपुर गांव में एक उपभोक्ता को बिजली के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ते देखा गया। यह कृत्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है।
इसी क्षेत्र में एक और लापरवाही सामने आई है। बिरनो थाना क्षेत्र के पास लगी हाई मास्ट लाइट दिन में भी जल रही थी। इससे बिजली की बेवजह बर्बादी हो रही है। बिरनो के उपखंड अधिकारी चंद्र मोहन कुमार ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए उपभोक्ता सीधे उपकेंद्र से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि विभाग में पर्याप्त लाइनमैन हैं। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाती है।

SDO ने उपभोक्ताओं को बिजली के खंभों से दूर रहने की चेतावनी दी है। हाई मास्ट लाइट के लिए ऑन-ऑफ स्विच लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी शिकायतें मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
 '