Today Breaking News

गाजीपुर में पीपा पुल का हाल बेहाल, लोहे की प्लेट पर जमी रेत से वाहन फंस रहे, लोगों को तकलीफ

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट स्थित पीपा पुल पर आवागमन की स्थिति गंभीर हो गई है। पुल पर बिछी लोहे की प्लेट पर रेत जम जाने से वाहन फंस रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों और नवरात्रि में देवी दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
करीब दो दशक पहले शासन ने जमानियां, सेवराई तहसील और सीमावर्ती बिहार के गांवों तक आवागमन को सुगम बनाने के लिए यह पीपा पुल बनवाया था। इससे लोगों की 40 किलोमीटर की यात्रा बच जाती है। पुल के रामपुर की तरफ रेत में आसान आवागमन के लिए लोहे की प्लेट बिछाई गई थी।

वर्तमान में पुल और प्लेट पर जमी रेत की सफाई नहीं होने से वाहनों के पहिए धंस रहे हैं। स्थानीय निवासी रमेश यादव, अशोक कुशवाहा और रवींद्र राय के अनुसार, उच्चाधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार इस समस्या के प्रति उदासीन हैं। लोक निर्माण विभाग खंड तीन के मेठ अशोक राय ने बताया कि यह काम ठेकेदार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि रास्ते की खराब स्थिति की जानकारी विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को दी जा चुकी है।
 
 '