Today Breaking News

CM योगी PM मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियां देखने आज बनारस आएंगे, तय करेंगे 2250 करोड़ के प्रोजेक्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। गुरुवार को सीएम का यह दौरा प्रधानमंत्री के 11 अप्रैल को काशी आगमन को लेकर है।
सीएम अपने दौरे में पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे। इसके अलावा जनसभा में लोकार्पित और उद्घाटित होने वाले कार्यक्रमों की सूची फाइनल करेंगे।

माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी काशी से लगभग 2250 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें एयरपोर्ट से लेकर रेलवे, नगर निगम से लेकर रेलवे, लोक निर्माण, सेतु निगम, वीडीए, नगर निगम, बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुधाम स्थित श्रीराम मंदिर के नव्य स्वरूप में निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे। इसके बाद परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे। तत्पश्चात, श्रीकाशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद सर्किट हाउस लौटेंगे।

दोपहर में आएंगे सीएम योगी
सीएम दोपहर दो बजे के करीब वाराणसी आएंगे और फिर प्रधानमंत्री की मेंहदीगंज में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। हेलिकॉप्टर से पहले मेहंदीगंज ही जाएंगे, यहां से सर्किट हाउस लौटेंगे।

प्रधानमंत्री के आगामी दौरे, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक के दौरान वाराणसी व प्रदेश को मिलने वाली 2500 करोड़ की लोकार्पित-शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं पर मुहर लगाएंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे में होने वाले कार्यक्रमों, लोकार्पण और शिलान्यास के लिए परियोजनाएं फाइनल होंगी। वह कश्मीरीगंज जाएंगे, यहां प्राचीन श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार के शिलान्यास समारोह में शिरकत करेंगे।

इसके बाद काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास होगा। अगले दिन 4 अप्रैल की सुबह वह गोरखपुर रवाना होंगे।

दो दिवसीय काशी दौरे पर सीएम के आगमन से पहले मंडलायुक्त ने रेलवे, लोक निर्माण, सेतु निगम, वीडीए, नगर निगम, बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग समेत 40 से अधिक विभागों के विभागाध्यक्षों से अंतिम रूप से पूर्ण परियोजनाओं की संपूर्ण जानकारी मांगी गई है।

इसमें सीएसआर फंड से हुए करोड़ों के कार्य के अलावा आगामी दिनों में होने वाले महत्वपूर्ण प्रस्तावित कार्यों की संपूर्ण जानकारी मांगी गई है ताकि लोकार्पित व शिलान्यास वाली समस्त योजनाओं को फाइनल रूप दिया जा सके।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा खाका खींचा। प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की।
कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ब्रीफिंग की।
अधीनस्थों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर प्रॉपर चेकिंग-फ्रिक्सिंग के उपरान्त ही प्रवेश दिया जाये। प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाए।

वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था न हो बाधित, ऑप्शनल मार्गों का प्रयोग हो। गलियों एवं कट पर भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का प्रयोग करते हुए ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों को करें ब्रीफ। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल एवं भ्रमण मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।

कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह ने बिंदुवार जानकारियां दी।

इस दौरान गोमती, वरुणा और काशी जोन के डीसीपी और एडीसीपी समेत राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों की मौजूदगी रही।
 
 '