CM योगी ने बनारस में चीफ इंजीनियर को फटकारा; कहा- जानकारी मांगी तो इधर-उधर झांक रहे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. PM मोदी के संभावित दौरे के पहले CM योगी वाराणसी पहुंचे। उन्होंने गुरुवार को सर्किट हाउस में बैठक की। जल जीवन मिशन के चीफ इंजीनियर से पेयजल कनेक्शन की जानकारी मांगी। इस पर वो इधर-उधर झांकने लगे। योगी ने उन्हें जमकर फटकारा। कहा- आप लोगों को काम की कोई जानकारी ही नहीं है। आगे से पूरी रिपोर्ट लेकर आएं।
पीएम मोदी 11 अप्रैल वाराणसी आ रहे हैं। योगी दोपहर तीन बजे मेहंदीगंज-हरपुर में उस जगह पहुंचे, जहां जनसभा होनी है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद गुरुधाम स्थित श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी।

सीएम योगी ने उन परियोजनाओं को देखा, जिसका PM मोदी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद उन्होंने कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी किए। 

माना जा रहा है कि PM मोदी काशी से करीब 2250 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें एयरपोर्ट से लेकर रेलवे, नगर निगम, लोक निर्माण, सेतु निगम, प्राधिकरण, बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं।

CM योगी ने अचानक से अपनी गाड़ी घुमा ली। वो सीधे PMO ऑफिस पहुंचे गए। यहां उनके साथ मंत्री रविंद्र जायसवाल भी रहे। बैठक के बाद CM योगी काल भैरव के मंदिर पहुंचे। यहां पर जलाभिषेक किया।

सर्किट हाउस में CM योगी ने अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को फटकार लगाई।
 
 '