शादी में गर्म रोटी न मिलने पर बवाल, बारातियों ने की मारपीट, बीच-बचाव करने आए युवक को बेल्ट से मारा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बिजनौर. बिजनौर के अफजलगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान गर्म रोटी न मिलने पर बवाल हो गया। बारातियों ने पहले वेंकट हॉल में और फिर बाहर जमकर मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक युवक को बेल्ट से हमला कर घायल कर दिया गया।
मेघपुर निवासी अकबर हुसैन की पुत्री की बारात शेरकोट के गांव शादनगर से अफजलगढ़ स्थित वेंकट हॉल में आई थी। खाने के दौरान कुछ बारातियों ने गर्म रोटी मांगी। रोटी न मिलने पर एक बाराती ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया।
खाना खाने के बाद वेंकट हॉल के बाहर फिर से कुछ बारातियों ने हंगामा शुरू कर दिया। शोर सुनकर उत्तराखंड के रामनगर वन निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद नाजिर बाहर आए। वह बारातियों को समझाने लगे कि मारपीट न करें। इसी दौरान एक बाराती ने पीछे से बेल्ट से हमला कर नाजिर को घायल कर दिया।
घायल नाजिर को राहगीरों की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हमला करने वाले बाराती मौके से फरार हो गए।