गाजीपुर में सीसी रोड निर्माण पर बवाल, ग्रामीणों ने धरना देकर काम रुकवाया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कस्बा में बस स्टैंड के पास 8 लाख रुपये की लागत से बन रही सीसी रोड का मामला गरमा गया है। ग्रामीणों ने मानक विपरीत निर्माण का आरोप लगाते हुए धरना देकर काम रुकवा दिया है।
ग्रामीणों ने एसडीएम अभिषेक कुमार को पत्रक सौंपकर जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने जांच का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर मानक के अनुरूप निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
समाजसेवी नारायण दास चौरसिया के अनुसार वार्ड नंबर 17 में यह सड़क सभासदों के बिना प्रस्ताव के बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन नगर पालिका के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
ग्रामीणों और सभासदों की मांग है कि पुराने सड़क के सरफेस को हटाकर नई सड़क बनाई जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि विरोध करने पर ठेकेदार उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है।
धरने में सुरेंद्र चौधरी, शंकर गोस्वामी, शुभम जायसवाल, योगेश गुप्ता, विकास जायसवाल, प्रमोद यादव, मोनू जायसवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिना प्रस्ताव के निर्माण नहीं होगा और मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।