गाजीपुर में RSS के शताब्दी वर्ष समारोह पर निकला भव्य पथ संचलन, स्वयंसेवकों ने की संगठन विस्तार पर चर्चा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया। स्वयंसेवक पारंपरिक वेशभूषा में मरदह पुराना बाजार स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अशोक जी ने संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को संरक्षित करने का काम करता है। विभाग प्रमुख प्रचारक जितेंद्र वर्मा ने कहा कि मातृभूमि की नि:स्वार्थ सेवा संघ का मुख्य ध्येय है।
प्रार्थना और भगवा ध्वज को प्रणाम के बाद बैंड-बाजे की धुन पर पथ संचलन शुरू हुआ। यह मरदह पुराना पोस्ट ऑफिस से प्रारंभ होकर डोम डेरवा, मरदह बाजार और थाना होते हुए पी.एन. इंटर कॉलेज में समाप्त हुआ। मार्ग में जगह-जगह समाजसेवियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस अवसर पर खंड संचालक सुख शांति शरण, जिला कार्यवाहक विपिन जी, जिला प्रचारक प्रमुख जितेंद्र वर्मा, जिला प्रचारक सूरज जी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में संघ को मजबूत करने और गांव-गांव तक संगठन के विस्तार पर विशेष चर्चा की गई।