गाजीपुर में 30 साल सेना में सेवा के बाद लौटे लेफ्टिनेंट मुन्ना सिंह का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह के पीरथीपुर भड़सर गांव में गुरुवार को एक भावुक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कारगिल युद्ध के योद्धा और 30 वर्षों तक देश की सेवा करने वाले लेफ्टिनेंट मुन्ना सिंह यादव सेवानिवृत्त होकर अपने गांव लौटे।
मिर्जापुर टोल प्लाजा से लेकर गांव तक सैकड़ों युवाओं ने मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ उनका स्वागत किया। युवा ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए भारत माता के जयकारे लगा रहे थे।
मुन्ना सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के राजौरी में थी। उन्होंने सिपाही के पद पर रहते हुए छह महीने तक चले इस युद्ध में सेना के जवानों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
गांव में उनके पहुंचने पर ग्रामवासियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। पूरा वातावरण 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने कहा कि मुन्ना सिंह का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया।
मार्च में सेवानिवृत्त हुए मुन्ना सिंह ने अन्य देशों के साथ हुए युद्धों और सरकार द्वारा सैनिकों को दिए जा रहे प्रोत्साहन के बारे में भी जानकारी साझा की।