आजमगढ़ के तरवा थाना में उपद्रव मचाने वाले 40 उपद्रवियों के विरुद्ध केस दर्ज, एक दिन पूर्व तरवा पुलिस स्टेशन में जमकर हुआ था बवाल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के तरवा थाने में पुलिस कस्टडी में सनी कुमार की मौत के बाद जहां पर जनों की तहरीर पर थाना प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वही तरवा की घटना में जिस तरह से बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस पर पथराव करने के साथ-साथ पुलिस की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की।
![]() |
आजमगढ़ में तरवां थाने में उपद्रव के मामले में 40 लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा। |
इस मामले में एक दर्जन से अधिक नामजद 40 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। तरवा थाना क्षेत्र के उमरी गांव के रहने वाले सनी कुमार की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव और तोड़फोड़ कर घटना को अंजाम दिया था।
आक्रोशित ग्रामीणों ने इस हमले में मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी अखिलेश कुमार मौर्य का पैर टूट गया था। इसके साथ ही चार सिपाही भी घायल हुए थे। अखिलेश कुमार मौर्य का अभी इलाज चल रहा है। इसके साथ ही पुलिस की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई थी।
तरवा थाना क्षेत्र में हुए इस उपद्रव के मामले में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया। पुलिस ने जिन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है, उनमें बलवन्त पुत्र बल्ली निवासी पलिवार थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, महेश सोनी पुत्र स्व0 रामसमुझ सेठ निवासी बड़कापुरा थाना तरवां प्रमुख हैं।
इसके साथ ही अजय कुमार पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी पिलखुआ थाना मेहनगर, मधुबन राम पुत्र प्रमोद राम निवासी बरेहता थाना तरवां, चन्दन राम पुत्र छवि लाल निवासी बरेहता थाना तरवां, राकेश यादव पुत्र लोकनाथ यादव निवासी पट्टी भीखारी थाना तरवां, रोहित कुमार पुत्र रमेश राम निवासी भिलिहिली थाना तरवां, विशाल सिंह पुत्र रामनवल सिंह निवासी असधीरपुर थाना तरवां, मुकेश कुमार निवासी कबूतरा थाना तरवां, संजय राम पुत्र लक्षिराम निवासी बरहेता थाना तरवां, महेश कुमार पुत्र कुजंन राम निवासी फत्तेपुर लोहानपुर थाना मेहनगर, जैकी पुत्र सन्तलाल राम निवासी फत्तेपुर लोहानपुर थाना मेहनगर, शिवम पुत्र दरसू राम निवासी फत्तेपुर (लोहानपुर) थाना मेहनगर सहित 40 अज़ात व्यक्तियों ने थाना स्थानीय के परमानपुर चौराहे पर लाठी डण्डा व ईटपत्थर लेकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए परमानपुर चौराहे पर जाम लगा दिया। जिससे यातायात व्यवस्था पूर्णतः बाधित हो गया। यातायात बाधित होने से सभी प्रकार के वाहन, रोडवेज बस, एंबुलेन्स आदि का आवगमन बाधित हो गया।
![]() |
आजमगढ के तरवां थाने में एक दिन पूर्व हुआ था बवाल। |
इस दौरान बड़ी संख्या में ईंट-पत्थर, लाठी-डंडा, सरिया से पुलिस पर हमला किया था। इस हमले के कारण सुबह 9:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक पूरी तरह से सड़क पर आवागमन अवरुद्ध किया गया था। इस कारण लोगों को काफी समस्या भी हुई।
इस प्रकार बलवाईयो द्वारा धारा 9(2), 9(3),90, 2(), 32, 425, 09, 352, 354(2), 3(5) बीएनएस व 7 दंडविधि (संशोधन) अध्यादेश, 944 व 3/5 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम का अपराध है। ऐसे में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।