गाजीपुर में फर्जी अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में 6 माह बाद 4 आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कस्बाकोईरी स्थित एमडी हॉस्पिटल में बिना मेडिकल डिग्री के चल रहे अवैध अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई।
घटना 10 सितंबर 2024 की है। गुरैनी गांव की कंचन भारती का ऑपरेशन बिना योग्यता वाले चिकित्सक और स्टाफ ने किया। ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। अस्पताल में उचित इलाज की व्यवस्था नहीं थी।
मरीज की हालत बिगड़ने पर अस्पताल संचालक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। रास्ते में परेवा नहर के पास कंचन की मौत हो गई।
मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल को सील कर दिया। सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर एक सप्ताह पहले मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने फर्जी चिकित्सक अजय यादव, अस्पताल संचालक धर्मेंद्र कुमार यादव और उनकी पत्नी मनीषा यादव समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।