Today Breaking News

डीजे पर गाने को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट, पुलिस पर पथराव मामले में 79 पर केस, 12 गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के ठाटा में वर वधु पक्ष के बीच हुई मारपीट के मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के ठाटा गांव से बलिया के बेल्थरा रोड पर 18 अप्रैल को बारात गई थी। इस बारात में आजमगढ़ और गाजीपुर के बाराती गए थे।
बारात में डीजे पर गाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इसके बाद जब आज वधू पक्ष के लोग और पक्ष के घर आए तो एक बार फिर से मारपीट शुरू हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर गुस्साई भीड़ ने पथराव किया गया। इस पथराव में थाने की बोलेरो के साथ तीन कार और आधा दर्जन बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है।

इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के आधार पर इस मामले में 79 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। जिनमें 19 महिला और पुरुष नामजद है जबकि 60 महिला और पुरुष अज्ञात है।
इसके साथ इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि वर्तमान समय में लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। मौके पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के ठाटा गांव से 18 अप्रैल को नागेन्द्र चौहान की बारात बलिया जिले के बेल्थरा रोड शादियाबाद गांव गई हुई थी। इस बारात में गाने को लेकर आजमगढ़ और गाजीपुर के बीच विवाद हुआ।
आजमगढ़ से गई बारात में यह गाना गाया गया कि आजमगढ़ में घर बा केकरे बाप के डर बा गाने को लेकर विवाद हुआ। इस बारात में गाजीपुर के भी लोग गए थे जो विरोध करने लगे।

इस मारपीट के बाद बारात बलिया से लौटते समय घरातियों ने चार बारातियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें चार लोग घायल हुए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी बात को लेकर आज जब लड़की के घर वाले लड़के के घर आए। अभी सभी गाड़ी पर ही बैठे थे कि घर घरातियो ने लाठी डंडे ईंट पत्थर से मारपीट करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस पर पथराव के मामले में 12 गिरफ्तार।
पुलिस पर भी पथराव किया गया। मारपीट की घटना में दूल्हा के कुछ रिश्तेदार का भी सम्मिलित थे। वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बिगुल चौहान पत्नी रमेश चौहान निवासी दानगंज थाना चोलापुर जनपद वाराणसी व कुछ अन्य महिला व बच्चे भी वर पक्ष के घर ग्राम थाटा दोयम आये हुए थे।

दुल्हे पक्ष के व गांव के अन्य तमाम लोग यह आरोप लगाने लगे कि इन्ही महिलाओं को कहने पर बेल्थरा रोड बारात में मार पीट की घटना हुई है। मौके पर लोगो को काफी समझाया बुझाया गया किन्तु मौके पर उपस्थित महिला एवं पुरुष गाड़ी संख्या UP65FH7238 को घेर लिया था। इसी समय अचानक एक व्यक्ति द्वारा झूठी सूचना दिया गया कि घायल व्यक्ति में से एक मृत्यु हो गयी है।
पथराव के बाद आधा दर्जन बाइक को थाने उठा लाई पुलिस।
तभी भीड द्वारा पथराव व लाठी डण्डे से महिला एवं पुरुष गाड़ी संख्या –UP65FH7238 पर तोड फोड कर दिये। पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगो को निकाल कर सुरक्षित सरकारी बोलोरो में बैठा कर ले जाया जा रहा था। रास्ते में कुछ लोगो द्वारा बोलेरो में भी पत्थर मार दिये जिससे गाडी का आगे व पीछे शीशा टूट गया।

इस मामले में तरवां थाने की पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जशवंत चौहान, चिरंजीव, शिव वचन, रविकान्त चौहान, रामआशीष चौहान, सूरज चौहान, राम सरेख चौहान, मुरली चौहान,.फौदार चौहान, शकुन्तला पत्नी द्वारिका, सोनी पत्नी योगेश और बीमा चौहान पत्नी मुकेश चौहान निवासी ठाटा दोयम थाना तरवां जनपद आजमगढ़ प्रमुख हैं।
 
 '