Today Breaking News

गाजीपुर में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष समेत 3 पर मुकदमा, मारपीट का आरोप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री ने जिला अध्यक्ष विनोद उपाध्याय समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 19 अप्रैल की है। 
विश्व हिंदू परिषद ने पश्चिम बंगाल मामले के विरोध में रैली निकाली थी। कार्यकर्ता जिला मुख्यालय सरजू पांडे पार्क पहुंचे और ज्ञापन सौंपे थे। इसी दौरान दो युवक - रेवतीपुर के शिवम चौबे और गरुवा मकसूदपुर के संगम राय वहां मौजूद थे।

विभाग संगठन मंत्री के अनुसार, ये दोनों फर्जी वीएचपी कार्यकर्ता थे। वे माहौल खराब कर रहे थे और अभद्रता कर रहे थे। जब उन्होंने इन्हें रोका, तो दोनों ने गाली-गलौज की और मारपीट पर उतारू हो गए। जिला अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने इन फर्जी कार्यकर्ताओं का समर्थन किया और मारपीट में शामिल हुए। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
 
 '