बस और बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के करीब 2:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। नसीराबाद गांव के पास बस और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।
हादसे में 22 वर्षीय शुभम कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। 25 वर्षीय गौरव कुमार सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। दोनों युवक बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर दुबेछपरा के रहने वाले थे।
घटना उस समय हुई जब दोनों युवक किसी कार्यक्रम से बाइक पर घर लौट रहे थे। नसीराबाद गांव के पास एक अज्ञात बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल गौरव को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। घटना की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई