Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे की बड़ी कार्रवाई, अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जखनियां में रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। जखनियां रेलवे क्रॉसिंग संख्या 11 के पास अवैध रूप से बनाई गई पक्की दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया गया।
नई सड़क बनने के बाद एक माह पूर्व कई लोगों ने रेलवे की जमीन पर बिना अनुमति के पक्का निर्माण कर दुकानें खोल ली थीं। रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को तीन बार चेतावनी दी। दीवारों पर नोटिस भी लगाया गया। लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटा, तो शुक्रवार सुबह 11 बजे बुलडोजर की कार्रवाई की गई।

मऊ रेलवे के आईओडब्लू दिलीप कुमार ने बताया कि रेलवे जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर जांच की गई। दो दिन पहले अंतिम नोटिस जारी किया गया था। तय समय में अतिक्रमण न हटने पर यह कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान दुकानदार अपना सामान हटाते दिखे। रेलवे प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान आरपीएफ मऊ के उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह और भुडकुड़ा पुलिस मौजूद रही।
 
 '