Today Breaking News

अयोध्या में पुजारी की धारदार हथियार के वार से ली जान, खून से लथपथ मिला शव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अयोध्या. अयोध्या में पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है। यहां के कोतवाली इनायतनगर के शाहगंज-बारुन मार्ग पर डोभियारा गांव स्थित मंदिर के पुजारी की हत्या हो गई। उनकी हत्या धारदार हथियार से की गई है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पुजारी तांत्रिक भी था। ग्रामीणों की सूचना मौके पर भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच रही है। 60 वर्षीय मंदिर के पुजारी राज बहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास पुत्र राजाराम के गले और चेहरे पर कई वार किए गए हैं।
महिलाओं ने देखा पुजारी का शव
राज बहादुर यादव डोभियारा पूरे विशुन गांव से 100 मीटर दूर रास्ते पर एक मंदिर बनाकर 30 वर्षों से रहे थे। मंदिर के पास ही तीन कमरे हैं। जिसमें एक कमरे में उनका शव खून से लथपथ मिला। अयोध्या में सुबह करीब 6 बजे मृतक पुजारी का बेटा दिनेश कुमार मंदिर की साफ सफाई करने आया था, लेकिन पिता के कमरे में नहीं गया। कुछ देर बाद गांव के कुछ महिलाएं गेहूं काटने जा रही थी, तभी उन्होंने एक कमरे में पुजारी का शव खून से लथपथ शव देखा, इसके बाद वह चीखने लगीं।
पुजारी की फाइल फोटो।
मंदिर साफ कर रहा बेटा चीख सुनकर मौके पर पहुंचा। जिसके बाद उसने देखा कि पिता का शव जमीन पर खून से सना पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी होने के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाबा के पांच बेटे हैं, इसमें दिनेश सबसे बड़ा बेटा है। इसके बाद राजेंद्र, सुनील, उमेश और जय हैं।
इस घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ यश त्रिपाठी, इनायतनगर थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है, जो साक्ष्यों को एकत्र कर रही है।
ग्रामीणों के मुताबिक 30 वर्षों से बाबा बेचन दास गांव के बाहर मंदिर बनाकर रहे थे, वे तंत्र साधना भी करते थे। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया “शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने घटना की तहरीर दे दी है, कुछ बातें भी परिजनों ने बताई है, जिसके आधार पर जांच की जाएगी, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
 
 '