गाजीपुर में बिजली गिरने से भाई-बहन घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र में स्थित आर.के. ईंट भट्ठे पर गुरूवार को दोपहर के समय तेज बारिश और आंधी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूर घायल हो गए।
घायलों में बिहार के गया जिले के रहने वाले बबलू मांझी (25) और उनकी बहन पूजा कुमारी शामिल हैं। बारिश के दौरान तेज गरज के कारण दोनों डरकर अपनी कोठरी में भाग गए थे। इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी।
हादसे में पूजा कुमारी बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वर्तमान में दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय गवाहों के मुताबिक घटना के समय पूजा मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.