सेना में चयनित मुक्केबाज जीशान का गाजीपुर में ढोल-नगाड़ों से स्वागत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर खेल कोटा से भारतीय सेना में चयनित मुक्केबाज मोहम्मद जीशान खान का खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय लोग ढोल-नगाड़े लेकर स्टेशन पहुंचे।
जीशान के कोच मोहम्मद अब्दुल सलाम खान ने बताया कि उसियां गांव के रहने वाले जीशान को बैंगलोर स्थित मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप में नियुक्ति मिली है। वहां वे अपना प्रशिक्षण पूरा करेंगे।
कोच ने कहा कि जीशान ने यह सफलता कड़ी मेहनत से हासिल की है। उन्होंने अनुशासन और सच्ची लगन का परिचय दिया। जीशान की इस उपलब्धि से अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
जीशान के पिता मोहम्मद मतलूब खान को अपने बेटे पर गर्व है। मौके पर उपस्थित खेलप्रेमियों ने जीशान को शुभकामनाएं दीं। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।