Today Breaking News

गाजीपुर में बीजेपी चेयरमैन का थाने के सामने धरना, थानाध्यक्ष पर गो-तस्करी में संलिप्तता का आरोप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानिया नगरपालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने गहमर थाने के सामने धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने थानाध्यक्ष अशेषनाथ सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जयप्रकाश गुप्ता शुक्रवार की देर शाम अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की मारपीट के मामले में पैरवी करने थाने गए थे। उनका आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें थाने से बाहर निकाल दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि थानाध्यक्ष जनता के सामने मेज पर पैर रखकर बैठे थे। उन्होंने थानाध्यक्ष पर क्षेत्र में गो-तस्करी में शामिल होने का भी आरोप लगाया है। भाजपा चेयरमैन ने इस मामले की जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं को दे दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। अपनी ही सरकार में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के धरने पर बैठने से प्रशासन और भाजपा में हड़कंप मच गया है।
 
 '