ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, मायके से लौटते वक्त हादसा, चालक फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र में गढ़वा मोड़ पर बिहार जा रहे एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान घोसी कोतवाली क्षेत्र के पूनापार गांव निवासी पवन सिंह (30) और उनकी पत्नी रिंकी सिंह (27) के रूप में हुई है।
रिंकी अपने पति के साथ हलधरपुर स्थित मायके पिलखी गई थी। वहाँ कुछ देर रुकने के बाद दोनों वापस पूनापार अपने घर लौट रहे थे।
शाम साढ़े छह बजे जब वे गढ़वा मोड़ के पास पहुंचे, तभी मऊ से बिहार जा रहे ट्रेलर ने साइड से निकलने की कोशिश में बाइक को टक्कर मार दी। पवन के पास हेलमेट था, लेकिन उन्होंने उसे नहीं पहना था। हेलमेट बाइक पर टंगा हुआ था। सिर में गंभीर चोट लगने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई।
रिंकी को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हलधरपुर एसओ जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।