बिहार प्रान्त का लापता बच्चा गाजीपुर में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर मिला, मामा के साथ घर भेजा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर एक लापता बच्चे को उसके परिवार से मिलाया गया। बच्चे की पहचान अंकित के रूप में हुई। वह बिहार के खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के इचारुवा गांव का रहने वाला है।
अंकित कुंभ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था। दिलदारनगर स्टेशन पर वह ट्रेन से पानी लेने के लिए उतरा। इस दौरान ट्रेन चल दी और बच्चा स्टेशन पर ही रह गया।
सूचना मिलने पर बच्चे के मामा मनीष शाह दिलदारनगर पहुंचे। मनीष अलौली थाना क्षेत्र के चिकनी गांव के रहने वाले हैं। बच्चे ने अपने मामा को पहचान लिया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने बच्चे को उसके मामा की जिम्मेदारी में सौंप दिया।