Today Breaking News

गाजीपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बड़ा घोटाला, कृषि विभाग वसूलेगा भुगतान राशि

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है। फैमिली आईडी के सत्यापन में 5143 दंपतियों द्वारा एक साथ योजना का लाभ लेने का मामला प्रकाश में आया है।

गाजीपुर जिले में पांच लाख 10 हजार किसानों ने योजना के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से चार लाख 42 हजार किसानों को 19वीं किस्त का भुगतान किया गया है। कृषि विभाग अब सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर रहा है। इसमें किसानों की खेती, परिवार और पते का पूरा विवरण होगा।

कृषि उपनिदेशक अतींद्र सिंह ने बताया कि 2019 में शुरू की गई इस योजना का लाभ परिवार के केवल एक सदस्य को मिल सकता है। जिसके नाम कृषि भूमि के दस्तावेज हैं, केवल वही इसका लाभ ले सकता है। पति-पत्नी दोनों एक साथ योजना का लाभ नहीं ले सकते।

विभाग अब ब्लॉक स्तर पर अपात्र लाभार्थियों की पहचान करेगा। दोहरा लाभ लेने वाले दंपतियों में से एक सदस्य की सम्मान निधि रोक दी जाएगी। साथ ही उनसे अतिरिक्त भुगतान की गई राशि की वसूली भी की जाएगी। इस बीच, जिले में लगभग 8000 नए किसानों ने योजना के लिए आवेदन किया है। विभाग इन आवेदनों का सत्यापन कर रहा है और पात्र किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा।

 
 '