Today Breaking News

गाजीपुर में VRC ऑपरेटर ने लेखपालों की आईडी से जारी किए 9680 फर्जी प्रमाण पत्र, केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की जखनियां तहसील में एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। वीआरसी कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हैया राजभर ने स्थानांतरित लेखपालों की लॉगिन आईडी का दुरुपयोग कर हजारों फर्जी प्रमाण पत्र जारी कर दिए।
आंगनबाड़ी भर्ती के दौरान आय प्रमाण पत्रों को लेकर मिली शिकायतों से मामला उजागर हुआ। आरोपी ने तीन स्थानांतरित लेखपालों - संध्या सिंह, रवि भूषण सिंह सिंगलानी और कैलाश सिंह की आईडी से कुल 9,680 प्रमाण पत्र जारी किए। इनमें 5,849 आय प्रमाण पत्र, 1,966 जाति प्रमाण पत्र और 1,865 निवास प्रमाण पत्र शामिल हैं।

उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश पर तहसीलदार देवेंद्र यादव ने मामले की जांच की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर भुड़कुड़ा कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(22), और 319(2) के तहत केस दर्ज किया है।

कोतवाल शैलेश मिश्रा के अनुसार, आरोपी मनिहारी थाना शादियाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
 
 '