Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई,160 लीटर अवैध शराब नष्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर में रेलवे कोर्ट के आदेश पर अवैध शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, रेलवे, डीडीयू के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। 
जीआरपी दिलदारनगर के निरीक्षक प्रभारी मुन्ना लाल ने कार्रवाई का नेतृत्व किया।

रेलवे न्यायालय, डीडीयू के लिपिक सह पेशकार भी मौजूद रहे। कार्रवाई में जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया। इससे कुल 160 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई। नष्ट की गई शराब में देशी और अंग्रेजी दोनों शामिल थीं। यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के अनुसार पूरी की गई।
 
 '