गाजीपुर में बिजली विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रांसफॉर्मर समेत कई बिजली उपकरण जब्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर (Dildarnagar News) में पुलिस और विद्युत विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान तीन ट्रांसफॉर्मर समेत भारी मात्रा में बिजली के उपकरण बरामद किए गए।
थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि उसिया गांव के रहने वाले फिरदौस के अहाते में सद्दाम खान ने बिजली के उपकरण रखे थे। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता को जानकारी दी गई।
अवर अभियंता सुरेश कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने दो 25 केवीए और एक 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बरामद किया। साथ ही इंसुलेटर, तार, डिस्क, क्रॉस आयरन, चैनल और अर्थ रॉड भी मिले।
बरामद सामान को ट्रैक्टर-ट्रॉली से विद्युत उपकेंद्र भेजा गया। यह कार्रवाई रात दो बजे तक चली। अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि सभी बरामद उपकरणों और ट्रांसफॉर्मर की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जाएगा कि सामान कहां से आया। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।