Today Breaking News

गाजीपुर में GRP और RPF ने शराब के साथ तीन तस्करों को दबोचा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। जीआरपी पुलिस, आरपीएफ और सीआईबी दानापुर फोर्स की संयुक्त टीम ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 के पश्चिमी छोर पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने तीन संदिग्धों को बैग के साथ पकड़ा। तलाशी में बैग से 8 बोतल रॉयल स्टैग और 120 बोतल 8PM अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

पकड़े गए आरोपियों में पटना जिले के बिहटा निवासी 19 वर्षीय राहुल कुमार, मनेर के सिंधोरा निवासी 25 वर्षीय लव कुमार और बिहटा के मोहदइया निवासी 31 वर्षीय वेद प्रकाश कुमार शामिल हैं।

बरामद शराब की कुल मात्रा 27.6 लीटर है, जिसकी कीमत लगभग 19,840 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
 '