गाजीपुर में अंबेडकर जयंती पर बवाल, अंबेडकर मूर्ति को पुलिस द्वारा ढकने का आरोप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में कासिमाबाद तहसील के बिरसिंहगांव में अंबेडकर जयंती पर विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बरेसर थाना पुलिस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कपड़े से ढक दिया। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया।
खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मूर्ति स्थल पर जमा हो गए। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर प्रतिमा से कपड़ा हटवाया। उन्होंने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद ग्रामीणों और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
बताया जा रहा है कि पहले प्रतिमा स्थल पर बाबा साहब की तस्वीर रखकर पूजा की जाती थी। कुछ दिन पहले गांव में बिना प्रशासनिक अनुमति के बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। उनका कहना था कि अंबेडकर जयंती पर इस तरह की कार्रवाई बाबा साहब का अपमान है।
बरेसर थाना प्रभारी संतोष पाठक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि वे कानून व्यवस्था का पालन कर रहे हैं। कासिमाबाद एसडीएम संजय यादव ने कहा कि लोगों ने पूजा-पाठ कर लिया है और कोई गंभीर मामला नहीं है।