CM योगी बोले- सपा के कसाई मित्रों को जहन्नुम भेजा, अखिलेश यादव को परेशानी हुई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ/बरेली. योगी ने कहा- सपा सरकार ने गायों को लावारिश छोड़ दिया था। सपा के मुखिया (अखिलेश यादव) कहते हैं कि गोबर से उन्हें दुर्गंध आती है। इनकी असलियत यही है, क्योंकि ये गौ माता को कसाइयों के हवाले करते थे। हमने कसाइयों को जब जहन्नुम की यात्रा पर भेजा तो इनको परेशानी हुई।
कसाई जब जहन्नुम में चले गए तो राज्य सरकार 14 लाख गोवंश की देखभाल कर रही है। अन्य गोवंश हमने अन्नदाताओं के हवाले कर दिया, कहा- आप भी पालिए। एक गोवंश पर 1500 रुपए हम दे रहे हैं। अगर एक किसान 4 गोवंश पालता है तो हम उसे 6 हजार रुपए महीने दे रहे हैं।
यह बातें सीएम योगी ने मंगलवार को बरेली में कही। योगी ने 932 करोड़ रुपए की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही यूपी के लिए 2500 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई। सिविल लाइन स्थित बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया
पढ़िए योगी की 4 बड़ी बातें...
1. अब बरेली में दंगा नहीं, सब चंगा
योगी ने कहा-अब बरेली बदल चुका है। ये वही बरेली है, जहां 2017 से पहले साल में 8-10 दंगे हुआ करते थे। पिछले 8 साल में बरेली में एक भी दंगा नहीं हुआ। अब बरेली में दंगा नहीं, सब चंगा है। दंगाई सब चूहे की तरह बिलबिला रहे हैं, लेकिन बाहर निकलने का साहस नहीं कर रहे। उन्हें मालूम है कि दंगा किया तो बाप-दादा ने जो कमाई की होगी वो एक झटके में सरकार गरीबों में बंटवा देगी।
2. पूर्वी यूपी में 8 साल में इंसेफ्लाइटिस बीमारी को खत्म किया
सीएम ने कहा- पूर्वी यूपी के गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज इंसेफ्लाइटिस के लिए संवेदनशील है। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और आसपास मलेरिया के लिए संवेदनशील है। आगरा के आसपास डेंगू, वाराणसी के आसपास कालाजार और झांसी के आसपास के जिले चिकनगुनिया के लिए संवेदनशील है। इन बीमारियों को रोकने के लिए सरकार अभियान चला रही है। डबल इंजन की भाजपा सरकार के नेतृत्व में 8 साल में इंसेफ्लाइटिस खत्म हो गया। इससे एक भी मौत नहीं हो रही। पहले सैकड़ों लोगों की मौत होती थी।
3. 2017 से पहले स्कूलों की स्थिति बेकार थी
योगी ने कहा- 2017 में हमने देखा कि बेसिक शिक्षा परिषद की स्थिति बेहद बेकार थी। बहुत से स्कूल बंद होने की कगार पर थे। न टॉयलेट थे न पीने का पानी, न फर्नीचर, न फर्श... स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी तो दूर की कौड़ी थी।
यूपी में 2017 में 1.34 करोड़ बच्चों ने केवल नामांकन कराया था। इसमें 60% बच्चे ऐसे थे जो कभी स्कूल नहीं जाते थे। आज हर साल हम 1.91 करोड़ छात्रों के लिए खाते में 1200 रुपए भेज रहे हैं। दो यूनिफॉर्म और पूरा ड्रेस सरकार की ओर से अनिवार्य रूप से दिया जाने लगा है।
4. जिले में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय खोले जाएंगे
योगी ने कहा- छात्र और शिक्षक का अनुपात ठीक हो, इसके लिए अब तक 1 लाख 25 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की। हम अगले चरण में आ गए हैं। गांव-गांव में स्कूल तो हैं, लेकिन वहां अभी हमारे पास बहुत चैलेंज हैं। अब इन्हें इंट्रीग्रेटेड स्कूल कॉम्प्लैक्स के रूप में विकसित करेंगे।
उत्तर प्रदेश में 16 आवासीय अटल स्कूल की शुरुआत की है। इसमें श्रमिकों के बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था है। इन्हें एक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया है। हर जिले में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय खोले जाएंगे।
CM योगी ने 932 करोड़ रुपए की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही यूपी के लिए 2500 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई। योगी ने कहा- 2017 से पहले 108 एम्बुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम 17 से 19 मिनट हुआ करता था। आज यही रिस्पांस टाइम 7 मिनट से कम हुआ है। इस रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए 2500 नई एम्बुलेंस लगाई गई हैं।
योगी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा- स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों समाज के लिए जरूरी है। इंसेफ्लाइटिस, डेंगू, मलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया जैसे विषाणुजनित बीमारियों से बचाव के लिए अभियान की शुरुआत यहां से कर रहे हैं। ये नाथ नगरी है, नाथ नगरी से किया जाने वाला कोई भी प्रयास कभी विफल नहीं होगा।