गाजीपुर में अंबेडकर को लेकर राज्यसभा सांसद का बोली- मोदी उनके सपनों का भारत बना रहे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भाजपा द्वारा आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यशाला में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने महत्वपूर्ण बयान दिया। कार्यक्रम अनुसूचित जाति प्रबुद्धजन संपर्क अभियान के तहत जंगीपुर विधानसभा के वीरनों मंडल में आयोजित किया गया।
सांसद ने कार्यक्रम में कई स्थानीय नेताओं को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इनमें इंग्लिशपुर के रमाशंकर राम, मोलनापुर के सुनील खरवार, हरदहिया के प्रकाश राम व नरेंद्र कुमार और तिवारीपुर के डॉ. पारस राम शामिल थे।
उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने कुप्रथाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी और समरस समाज की स्थापना पर बल दिया। वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी और महिलाओं के जीवन में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए। सांसद ने भाजपा सरकार द्वारा अंबेडकर को दिए गए सम्मान का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की।
लंदन स्थित उनके निवास को स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया। साथ ही, प्रधानमंत्री ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश गिरी, महामंत्री विपिन उपाध्याय, सत्यप्रकाश, राजेश बिंद, रंजीत कुमार, ओमप्रकाश बलवंत सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।