Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर के नए जिलाधिकारी बने अविनाश कुमार, 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजीपुर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बीती रात जारी आदेश के मुताबिक 2013 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार को गाजीपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
गाजीपुर के नए डीएम अविनाश कुमार
गाजीपुर के नए डीएम अविनाश कुमार।
अविनाश कुमार वर्तमान में झांसी के डीएम के पद पर कार्यरत थे। वह पहले मुख्यमंत्री के विशेष सचिव रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने हरदोई और बाराबंकी में भी जिलाधिकारी के रूप में सेवाएं दी हैं। वहीं, गाजीपुर की मौजूदा डीएम आर्यका अखौरी को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। आर्यका सितंबर 2022 से गाजीपुर में तैनात थीं। उनके कार्यकाल में माफिया मुख्तार अंसारी के नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की गई।

30 मार्च 2024 को मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान अफजाल अंसारी से उनकी बहस चर्चा में रही। मुख्तार के भाई और सपा सांसद अफजाल अंसारी के साथ डीएम आर्यका अखौरी की तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
गाजीपुर की मौजूदा डीएम आर्यका अखौरी।
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की मृत्यु 28 मार्च को बांदा जेल में हार्ट अटैक से हुई थी। उनके अंतिम संस्कार के दौरान धारा 144 लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। इसी दौरान डीएम और सांसद के बीच हजारों लोगों के बीच जमकर बहस हुई थी।
 
 '