Today Breaking News

मौसी की शादी में आई बच्ची से रेप की कोशिश, मौसेरे मामा एकांत में कर रहे थे गलत हरकत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के रामनगर थानाक्षेत्र के एक लान में शादी समारोह के दौरान मासूम से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। घटना रविवार देर रात की है। आरोप मासूम के मौसेरे मामा पर लगा है।
रामनगर के रहने वाले एक युएव्क की शादी बिहार के कोचस में तय हुई थी। रविवार को लड़की पक्ष के लोग कोचस से वाराणसी के रामनगर इलाके के एक लान में पहुंचे थे। जहां से शादी के इंतजाम किए गए थे। इसमें लड़की की 3 साल की भांजी भी आयी थी। शादी के उत्साह में लोग खुश थे। बारता पहुंचने पर सभी घराती बारातियों के स्वागत में जुट गए थे।

मौका पाकर मौसेरे मामा ले गए एकांत में
बारातियों के स्वागत के दौरान ही मासूम के मौसेरे मामा मासूम को एकांत में टॉफी खिलाने के बहाने ले गए और गलत काम करने की कोशिश की। इसी दौरान बच्ची को ढूंढते हुए उसकी मां भी वहां पहुंच गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसपर घर के लोग इकट्ठा हुए और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी मासूम का मामा है।

पुलिस को दी सूचना, FIR
इस संबंध में एडीसीपी काशी सरवणन टी ने बताया- मासूम से दुष्कर्म के मामला सामने आया है। रविवार को देर रात रामनगर थानाक्षेत्र के एक लान की घटना है। आरोपी को परिजनों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। सोमवार को बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद मुकदमें में अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी। युवक बच्ची का मौसेरा मामा लगता है।
 
 '