डीजे पर डांस को लेकर हुआ था विवाद, दुल्हन को उठाने दौड़े दबंग, दुल्हन की डोली पर हमला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में रविवार देर रात दुल्हन की डोली पर हमला कर लूटने का प्रयास किया गया। इलाके के दबंगों ने डोली पर हमला कर दिया। डोली से दुल्हन को खींचकर पीटा। इतना ही नहीं उसे किडनैप करने की कोशिश करने लगे। लेकिन बारातियों ने किसी तरह दुल्हन को बचा लिया। मारपीट के दौरान दुल्हन की अंगूठी दबंग लूटकर ले गए। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
![]() |
ससुराल से पहले थाने आई दुल्हन |
दुल्हन की ज्वैलरी भी ले गए
लिसाड़ी गेट के श्याम नगर के खजूर वाली गली में रविवार को नाजिम पुत्र मोबिन की बारात वापस लौटी थी। शादी नजीस पुत्री जुल्फिकार के साथ हुई थी। शादी 12 अप्रैल को हुई और रविवार 13 अप्रैल को विदाई कर दुल्हन वापस आई थी। तभी पड़ोसी युवकों ने डोली पर हमला बोल दिया। दुल्हन और बारात में शामिल महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट कर दी।
![]() |
परिवार के लोगों ने चौकी पहुंचकर की शिकायत |
हल्दी वाले दिन डीजे बजाने पर हुआ था झगड़ा
पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि बारात से एक दिन पहले हल्दी वाले दिन डीजे पर डांस करने को लेकर उनका पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े का बदला लेने के लिए रविवार को दबंग पड़ोसियों ने यह वारदात कर दी। बताया कि पड़ोसी जाड़ा, चांद, अमन हैं। जिनसे एक दिन पहले डीजे बजाने को लेकर नाजिम का विवाद हुआ था।
बारात की महिलाओं से भी की बदत्तमीजी
रविवार को जैसे ही नाजिम शादी के बाद ललियाने से अपनी बारात विदा कराकर घर आया। तो रास्ते में ही जाड़ा, चांद, अमन ने बारात रोककर हमला कर दिया। इस दौरान दुल्हन बेहोश होकर गिर गई वहीं उसके कपड़े भी फट गए नई नवेली दुल्हन पर हमले को लेकर मोहल्ले में भगदड़ मच गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
जोड़े में ही थाने पहुंची दुल्हन
थाने पहुंची दुल्हन ने बताया कि कार में तीन से चार युवक जबरन घुसे और मुझे मारापीटा। मुझे जबरन कार से उतार दिया। मेरी ज्वैलरी भी छीनकर ले गए। परिवार के लोग देर रात ही चौकी पहुंचे और दबंगों के खिलाफ शिकायत की है। बताया कि हमारी महिलाओं के गहने भी उतारकर ले गए।
![]() |
दूल्हा नाजिम ने बताई पूरी वारदात |
दूल्हा बोला एक दिन पहले की थी थाने में शिकायत
दूल्हे नाजिम ने कहा कि उन्होंने मेरी दुल्हन के कपड़े भी फाड़े। कहा कि शनिवार को ये लोग मेरे घर पर हल्दी के प्रोग्राम में आए और हंगामा कर दिया। हमें मारापीटा। कहा कि शनिवार को ही हमने पुलिस को शिकायत की थी कि हमें जान का खतरा है लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की और आज उन लोगों ने मेरी बारात को पीटा है।